Saturday, December 10, 2011

फील गुड

फील गुड .......................................
     
कई बार जब हम उदास होते है तो लगता है  कि इस दुनिया मे कोई भी ऐसा  नही है जो
हमे समझता हो या प्यार करता हो जब आप पर भी ऐसे विचार हावी होने लगे तो जरा इन
बातो को अपने दिल मे दोहराइए -

►   इस दुनिया मे कम – से - कम पांच लोग आपको इस हद तक प्यार करते है
           कि आपके लिये जान भी दे सकते है

►  15 लोग किसी – न - किसी बहाने आपको प्यार करते है

►   जो लोग आपसे नफरत करते है वह बस इसलिए कयोकि वह आप जैसा बनना चाहते है

 ►   हर रात कोई – न - कोई आपके बारे मे सोचकर सोता है

 ►   हमेशा काम्पलीमैँट्स को याद रखे बुरी बातो को याद रखने का काम दुसरो का है

  ►   कुछ लोग अपने दुख से उतना दुखी नही होते जितना दुसरे के सुख को देखकर दुखी होते है


No comments:

Post a Comment